
आईएस का प्रवक्ता बनने का सपना हुआ खाक , पत्रकार दिल्ली में अरेस्ट
राष्ट्रीय July 8, 2015, 0 Comment 39नई दिल्ली, 7 अगस्त। दुनिया के लिए सिरदर्द बने आतंकी संगठन आईएस का प्रवक्ता बनने की
ख्वाइस ने मुंबई के पत्रकार जुबेर अहमद खान को दिल्ली के पॉश एरिया बसंत विहार से अरेस्ट कर लिया गया है। जुबेर पिछले कई दिनो से मुंबई पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। वो आईएस का प्रवक्ता बनने के लिए भारत की नागरिकता को भी छोड़ना चाहता था।
दिल्ली की पॉश कालोनी बसंत विहार से अरेस्ट जुबेर लगातार सोशल मीडिआ पर याकूब मेनन के पक्ष में विवादित बाते पोस्ट कर रहा था। इसका मकसद आईएस का आधिकारिक प्रवक्ता बनना था। लेकिन दिल्ली में अरेस्ट होने के बाद उसका सपना ध्वस्त हो गया है।
नवी मुंबई के रहने वाले जुबैर ने आईएस नेता अबू बकर अल-बगदादी को सोशल मीडिया पर संदेश लिखकर आईएस का आधिकारिक प्रवक्ता बनने की इच्छा जताई थी। मंगलवार को पुलिस उसका पीछा करते हुए मुंबई के बांद्रा तक पहुंच गई थी, लेकिन गिरफ्तारी से पहले ही वो चकमा देकर वहां से फरार हो गया था।

तब्बू की एंट्री से फिल्म ” दृश्यम ” ट्रैक पर आती है
देखी हुई बात जरूरी नहीं है कि सच हो, इस बात के इर्दगिर्द घूमती है फिल्म निर्देशक निशिकांत कामत की ...
Read More
Read More
Leave a comment